आगरा : वेरीफिकेशन में लटका उर्दू शिक्षकों का वेतन, महीनों बाद भी रिपोर्ट न आने पर अब खंड शिक्षाधिकारियों को वेरीफिकेशन कराकर लाने के निर्देश
जागरण संवाददाता, आगरा: परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त हुए उर्दू शिक्षकों का वेतन वेरीफिकेशन के फेर में अटक गया है। महीनों बाद भी रिपोर्ट न आने पर अब खंड शिक्षाधिकारियों को वेरीफिकेशन कराकर लाने के निर्देश दिए हैं।
पिछले शैक्षिक सत्र में परिषदीय विद्यालयों में 101 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन करने के बाद ही वेतन लगाया जाना था। संबंधित बोर्ड और विवि को इनके प्रमाण पत्र भेज दिए, लेकिन छह महीने में आधे ही शिक्षकों की वेरीफिकेशन रिपोर्ट आई है। जिन शिक्षकों का सत्यापन नहीं आया है वो परेशान हैं। इस संबंध में एडी बेसिक ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन बोर्ड से रिपोर्ट नहीं आई है, वहां वो खुद जाएं या अपने प्रतिनिधि को भेजकर सत्यापन रिपोर्ट लाना सुनिश्चित करें। बोर्ड द्वारा सूचना भेजने का इंतजार न किया जाए। एडी बेसिक गिरजेश चौधरी ने बताया कि सभी बीईओ को जल्द से जल्द सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं।
📌 आगरा : वेरीफिकेशन में लटका उर्दू शिक्षकों का वेतन, महीनों बाद भी रिपोर्ट न आने पर अब खंड शिक्षाधिकारियों को वेरीफिकेशन कराकर लाने के निर्देश
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_219.html