पदोन्नति प्रक्रिया की शुरुआत में ही अनियमितताएं
जागरण संवाददाता, कासगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति प्रक्रिया के शुरुआत में ही बड़ी अनियमितताएं सामने आई हैं। हाल यह है कि अंतरजनपदीय स्थानांतरण हो चुके शिक्षकों का नाम भी वरिष्ठता सूची में शामिल कर दिया गया है।
बीते दो माह पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने आदेश जारी किए कि जिले में रिक्त पदों के सापेक्ष शिक्षकों की पदोन्नति कर दी जाए। सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय की पदोन्नति प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय के पद पर की जाए। पदोन्नति प्रक्रिया में मानकों का विशेषकर ध्यान रखा जाए लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग ने दो माह पूर्व मिले इस आदेश को दबाकर रख लिया। अभी बीते कुछ दिन पूर्व सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस पर नाराजगी जताई और पुन: पत्र भेजकर शीघ्र ही पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। कासगंज में बेसिक शिक्षा विभाग ने पदोन्नति प्रक्रिया शुरू कर दी तो हड़बड़ी के बीच गड़बड़ी हो गई और गड़बड़ी भी ऐसी जो जानकर भी अंजान बनकर की गई हो। गैर जिले स्थानांतरित किए गए जा चुके दर्जनों शिक्षकों के नाम वरिष्ठता सूची में शामिल कर दिए गए।
मांगी गई हैं आपत्तियां
-----------
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा ने बताया कि वरिष्ठता सूची चस्पा कर दी गई है। सूची में जो भी खामी हो इसके लिए शिक्षकों से आपत्ति मांगी गई है। आपत्ति मिलने के बाद संशोधित सूची नए सिरे से चस्पा की जाएगी उसके बाद ही पदोन्नति प्रक्रिया होगी।