रिटायर्ड शिक्षक से एक लाख लूटे
अमर उजाला ब्यूरो
लूट के बाद मौके पर घटना की जानकारी लेते एसएसपी।PC: ब्यूरो
नौतनवा। नगर के जनता चौक पर बृहस्पतिवार की दोपहर बैंक से रुपये निकालकर आ रहे रिटायर्ड शिक्षक को बदमाशों ने झांसा देकर कार में बैठा लिया। बाद में एक लाख रुपये और सोने की अंगूठी लूट ली। घटना की पुलिस अभी छानबीन कर रही है।
परसामलिक थाना क्षेत्र के सिरसिया मशरकी के टोला पंडितपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक वीर बहादुर सिंह अपनी पत्नी व बेटे शैलेश सिंह के साथ नौतनवा जनता चौक के समीप स्थित डेंटल क्लिनिक को दिखाने आए थे। पत्नी व बेटे को डाक्टर के यहां छोड़कर वह स्टेट बैंक आफ इंडिया में पैसा निकालने चले गए। बैंक से दोपहर ढाई बजे के लगभग एक लाख रुपये निकालकर वह पैदल डाक्टर के यहां जाने लगे।
तभी जनता चौक पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास सफेद कार पर सवार तीन युवक आए और उसमें से दो युवक उतरकर उन्हें रोक लिया और नमस्कार करने के बाद हालचाल पूछने लगे। युवकों ने कहा कि एक शादी के बारे में वे लोग कुछ बात करना चाहते हैं। बाहर धूप है गाड़ी में ही बैठकर बात करते हैं। गाड़ी में पीछे बैठते ही दोनों युवकों ने उन्हें पकड़ लिया और उनके चेहरे पर कपड़ा बांध दिया। उसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। कुछ दूर जाकर उनके थैले से एक लाख ले लिए और उनकी अंगुली से सोने की अंगूठी निकाल ली। उसके बाद कार फिर आगे बढ़ी और उन्हें सुंडी घाट के पास सुनसान जगह पर उतार दिया।
रिटायर्ड शिक्षक ने बदमाशों से कहा कि वह यहां से कैसे जाएंगे। तब बदमाशों ने उन्हें दो सौ रुपये दिए और फरार हो गये। वह पैदल सुंडी घाट से नौतनवा जनता चौक पहुंचे और जनता चौक पर मौजूद अपने परिजनों और रिश्तेदारों से यह बात बताई। इसके बाद वह थाने गए और इसकी मौखिक सूचना पुलिस को दी। पुलिस सुंडी घाट के आसपास बदमाशों की खोजबीन शुरू की। शक के आधार पर एक कार के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चौकी प्रभारी शिवशंकर तिवारी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।