बरेली : यूपी के बरेली में डूबा है गिरधरपुर का प्राइमरी स्कूल, कहां पढ़ें बच्चे, गांव के प्रधान अब्दुल मतीन और प्रधानाचार्य भरत कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से स्कूल ने तालाब का रूप ले लिया, कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका मामला रहा सिफ़र
बहेड़ी (बरेली) । यूपी के बरेली में गिरधरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में करीब एक माह से पानी भरा पड़ा है। इसके चलते बच्चे स्कूल में पढ़ना तो दूर पहुंच भी नहीं सकते। ग्रामीण मामले की शिकायत तहसील दिवस से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गांव के प्रधान अब्दुल मतीन और प्रधानाचार्य भरत कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से स्कूल ने तालाब का रूप ले लिया है। कमरों में बारिश का पानी भरा पड़ा है और जर्जर लिंटर टूटकर गिर रहा है। इस वजह से बच्चों को मजबूरन प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में बैठाना पड़ रहा है।
मामले को लेकर ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर जर्जर भवन में बच्चों को न भेजने का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने स्कूल का पुनर्निर्माण कराने की मांग कर एसडीएम को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र देने वालों में ग्राम प्रधान अब्दुल मतीन, एजाज अहमद, शमा परवीन, जुबैदा, मीना, नसीर अहमद, अब्दुल रहमान आदि शामिल थे।
कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बच्चों के भविष्य की किसी को चिंता नहीं हैं।
-अब्दुल मतीन, ग्राम प्रधान गिरधरपुर
📌 बरेली : यूपी के बरेली में डूबा है गिरधरपुर का प्राइमरी स्कूल, कहां पढ़ें बच्चे, गांव के प्रधान अब्दुल मतीन और प्रधानाचार्य भरत कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से स्कूल ने तालाब का रूप ले लिया, कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका मामला रहा सिफ़र
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_238.html