चंदौली : शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक कर मानदेय में वृद्धि की मांग की
चंदौली : शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक सोमवार को ब्लाक परिसर स्थित शिवमंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक के उपरांत शिक्षामित्रों का दल जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। यहां उन्होंने सदर उपजिलाधिकारी को अपनी मांगों से संबंधित पत्रक सौंपा।
एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष विजय श्याम तिवारी ने कहा कि शिक्षामित्र काफी दिनों से मानदेय में वृद्धि की मांग कर रहे हैं लेकिन उसपर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रदेश के लगभग 26 हजार शिक्षामित्रों को मात्र 35 सौ रूपये प्रतिमाह मानदेय के रूप में दिया जा रहा है। इस कारण उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर ¨सह ने कहा कि शिक्षामित्रों के कार्य को देखते हुए उन्हें 30 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए। ऐसा तब तक किया जाना चाहिए जब तक उनका समायोजन पूर्ण नहीं हो जाता। संगठन शिक्षामित्रों के हित में पिछले काफी दिनों से संघर्ष कर रहा है और भविष्य में भी करता रहेगा। अंत में निर्णय लिया कि जब तक सरकार शिक्षामित्रों की मांगों को मान नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा।पत्रक सौंपने वालों में चंद्रशेखर राय, संतोष ¨सह, शमशेर अली, अशोक पांडेय, गिरिजेश, घनश्याम तिवारी, गीता, सफल ¨सह, परमानंद यादव, शिवेंद्र मिश्र, रीना, मधुबाला, रेखा, शशिकला, उमेश दूबे आदि शामिल थे।