कासगंज: माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की बैठक रविवार को श्रीगणेश इंटर कॉलेज में हुई।
बैठक में जिलाध्यक्ष हुकुम ¨सह राजूपत ने कहा कि शिक्षक पद की योग्यता रखने वाले शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की 25 फीसद शिक्षक पदों पर पदोन्नति का प्रावधान किया जाए। राजकीय कर्मचारियों के समान शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी उपार्जित अवकाश का नकदीकरण सेवा निवृत्ति पर प्रदान किया जाना चाहिए। शिक्षकों की भांति प्रबंध समिति में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को प्रतिनिधित्व दिए जाने का प्रावधान दिया जाना चाहिए। राजकीय कर्मचारियों की भांति शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी सुविधाएं प्रदान की जाएं।
बैठक में उर्मिला सक्सेना, हुकुम ¨सह वर्मा, तारकेश्वर तिवारी, धारा ¨सह, रवि शुक्ला, सुधीर कुमार, प्रदीप पुरी, रामजी तिवारी, अर¨वद बघेल, राजेश ¨सह, सतीश चंद्र, श्रवण कुमार, हेतराम, आशीष कुमार, रामकिशोर, राजेश धूपड़, पुष्पा देवी कुशवाह, दिलीप कुमार, दीपक, सुनील कुमार, सुनीता देवी, तेजवीर सिह, रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...