पीलीभीत : स्कूल में एमडीएम चेक करने के दौरान शिक्षिका और एसएमसी सदस्या के बीच हुई मारपीट, वहीं सिपाही और शिक्षिका पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, सिपाही पर दर्ज मुकदमें की एसपी को भेजी रिपोर्ट
पीलीभीत : स्कूल में एमडीएम चेक करने के दौरान शिक्षिका और एसएमसी सदस्या के बीच हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ रहा है। शिक्षिका और कोतवाली के सिपाही के विरुद्ध मारपीट करने और खाना फेंकने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं शिक्षिका ने लूट, बलवा और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए सोलह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने दूसरे दिन गांव जाकर जांच की, लोगों से पूछताछ भी की। उधर घटना को लेकर देर रात तक शिक्षक कोतवाली और सीएचसी में ही डटे रहे।
क्षेत्र के ग्राम सुआबोझ के प्राथमिक स्कूल में शनिवार को सुबह एमडीएम चेक करने के दौरान प्रधानाध्यापिका बबीता और एसएमसी सदस्य रामदेई के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसके बाद दोनों में मारपीट होने लगी थी। घटना को लेकर दोनों ने कोतवाली आकर तहरीर दी थी। एसएमसी रामदेई ने आरोप लगाया था कि एमडीएम को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर वह अन्य सदस्यों के साथ चेक करने गई थी। शिक्षिका ने गालीगलौज करने के साथ कोतवाली में तैनात सिपाही जो उसका जीजा है को बुला लिया था। सिपाही ने बच्चों के साथ मारपीट की थी और खाना फेंक दिया था।
शिक्षिका ने भी एसएमसी और उसके साथियों पर मारपीट करने, लूटपाट करने और छेड़खानी का आरोप लगाया था। पुलिस घटना को लेकर पशोपेश में थी और गांव जाकर जांच की थी। देर शाम तक जब रिपोर्ट नहीं लिखी गई तो काफी संख्या में शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामाधार पांडेय, मंत्री सूर्य प्रकाश गंगवार के साथ कोतवाली पहुंच गए थे। देर रात पुलिस ने दोनो ओर से रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मेडिकल कराया था। रामदेई ने मारपीट करने और गालीगलौज कर धमकी देने का आरोप लगाते हुए सिपाही वीपी गौतम और शिक्षिका बबीता के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शिक्षिका बबीता ने रामदेई, नंदरानी, ¨पकी, आकाश, रामदेई के पति और नंदरानी के पति के अलावा दस अज्ञात सहित सोलह के विरुद्ध मारपीट करने, लूट, बलवा और छेड़खानी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसओ मनोज कुमार त्यागी ने बताया कि दोनों ओर से रिपोर्ट की गई है। दोनो ओर से लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है।
इन्सेट-
सिपाही पर दर्ज मुकदमें की एसपी को भेजी रिपोर्ट
पूरनपुर: स्कूल की शिक्षा समिति की सदस्या द्वारा कोतवाली के सिपाही बौद्व प्रताप गौतम पर लगाए गए बच्चों के साथ मारपीट और खाना फेंकने के अलावा धमकी देने के आरोपों को लेकर दर्ज हुए मुकदमें को लेकर प्रभारी कोतवाल ने एसपी को रिपोर्ट भेजी है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी शिक्षिका पर हुई कार्रवाई से अवगत कराया गया है।
इन्सेट-
बच्चों को पीटकर सिपाहियों ने फेंका था खाना
पूरनपुर: शिक्षिका की सूचना पर स्कूल पहुंचे सिपाही ने अपने साथी के साथ बच्चों को पीटने के अलावा वहां तैयार रखे एमडीएम के भोजन को फेंका था। जांच और पूछताछ में इस बात की पुष्टि हुई है। उधर बच्चों ने भी ,खाना फेकने की बात को स्वीकार किया है।