मुजफ्फरनगर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं को हुआ चिकनगुनिया
मुजफ्फरनगर। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बुढ़ाना की 20 छात्राओं को एक बाद एक को चिकनगुनिया का बुखार होता चला गया। वार्डन ने तुरंत ही छात्राओं को सीएचसी पर भर्ती कराया और उपचार दिलाने के बाद परिजनों के साथ भेज दिया।
बुढ़ाना के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में देर रात 10 बजे दो छात्राओं को बुखार हुआ। वार्डन इन छात्राओं को लेकर सीएचसी में पहुंची और इनका उपचार कराया। इसके थोड़ी देर बाद ही एक अध्यापिका फिर से तीन बालिकाओं को लेकर पहुंची। फिर क्या था थोड़ी ही देर में छात्राओं की सीएचसी पर लाइन लग गई। डॉक्टरों ने तुरंत ही इन छात्राओं का उपचार शुरू कर दिया। करीब 12 बजे तक सभी छात्राओं के परिजन भी बुढाना सीएचसी पर पहुंच गए थे। वार्डन ने रात में ही इसकी जानकारी बालिका शिक्षा समन्वयक सुशील कुमार को दी। सुशील कुमार ने बीएसए को इस बारे में अवगत कराया। सीएचसी प्रभारी ने सभी बालिकाओं को उनके परिजनों के साथ भेजने के लिए बीएसए से कहा। 12 बजे के बाद छात्राओं को उनके परिजनों के साथ छुट्टी देकर भेज दिया गया। बीएसए चंद्रकेश यादव ने बताया कि बुखार से पीड़ित सभी छात्राओं को छुट्टी दिलवा दी गई थी।