नशे में स्कूल आए प्रधान प्रतिनिधि हवालात भेजा
बड़ोखर बुजुर्ग। कन्या प्राथमिक विद्यालय में यूनिफार्म वितरण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम की मौजूदगी में शराब के नशे में धुत प्रधान का प्रतिनिधि आ धमका। छात्राओं द्वारा उसकी शिकायत करने पर एसडीएम ने प्रधान प्रतिनिधि को अपनी वाहन में बैठा लिया और गिरवां लाकर थानाध्यक्ष को सौंप दिया। पुलिस ने धारा 151 में चालान कर दिया। महुआ ब्लाक के बड़ोखर बुुजुर्ग में गुरुवार को सुबह एसडीएम डॉ. सीएल सोनकर छात्राओं को यूनिफार्म बांट रहे थे। इसी दौरान रसोइयों ने बताया कि मिड-डे मील के लिए ग्राम प्रधान पर्याप्त सामान नहीं देते। एसडीएम ने तत्काल प्रधान को बुलवाया। प्रधान के स्थान पर उनके प्रतिनिधि सुखलाल कुशवाहा आकर एसडीएम ने बहस करने लगे। इस दौरान वह नशे में थे। एसडीएम ने उनको बाहर कर दिया। यूनिफार्म बांटने के बाद एसडीएम वापस जाने को अपने वाहन पर बैठे तभी उनके वाहन को छात्राओं ने घेर लिया। शिकायत की कि प्रधान प्रतिनिधि रोजाना स्कूल आकर उन्हें डांटते और अभद्रता करते हैं। एसडीएम ने प्रधान प्रतिनिधि सुखलाल को अपनी गाड़ी में बैठाया और थाने ले जाकर पुलिस के हवाले कर दिया। प्रबंध समिति अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, बीडीसी चंद्रपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे।