सीतापुर : बूथों से गायब पदाभिहित अधिकारी व बीएलओ, आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान
सीतापुर : आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के विशेष अभियान के दूसरे चरण में 25 सितंबर को कई मतदेय स्थलों से पदाभिहित अधिकारी व बीएलओ गैर हाजिर मिले हैं। बीएलओ की गैर हाजिरी का कारण यह भी है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इस दौरान अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसका पुनरीक्षण कार्य पर व्यापक असर भी पड़ रहा है।
एसडीएम सदर दीपेंद्र यादव ने बताया कि विशेष अभियान में रविवार को हरगांव विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर 9 बीएलओ व दो पदाभिहित अधिकारी गैर हाजिर मिले हैं। इन पदाभिहित अधिकारियों में प्राथमिक विद्यालय मूड़ीखेड़ा के सहायक अध्यापक सत्य प्रकाश वर्मा व मलिहाबाद विद्यालय की शिक्षा मित्र अनीता ¨सह शामिल हैं। इसी तरह तहसीलदार सदर सुभाष मणि त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने करीब एक दर्जन मतदेय स्थलों का मुआयना किया, जहां भवाना के बूथ-10 पर बीएलओ कृष्णा देवी गैर हाजिर मिली हैं। वहीं एसडीएम मिश्रिख प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि विशेष अभियान में मतदेय स्थलों के निरीक्षण के दौरान 13 बीएलओ व 4 पदाभिहित अधिकारी गैर हाजिर मिले हैं। एसडीएम महोली अतुल प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बीएलओ सुपरवाइजर व अन्य माध्यम से मिली रिपोर्ट के मुताबिक विशेष अभियान के दिन मतदेय स्थलों से 100 से अधिक संख्या में बीएलओ व पदाभिहित अधिकारी गैर हाजिर पाए गए हैं। एसडीएम सिधौली शेरी ने बताया कि मतदेय स्थलों पर 81 बीएलओ व 29 पदाभिहित अधिकारी मतदेय स्थलों से गायब मिले हैं। एसडीएम महमूदाबाद सत्येंद्र नाथ शुक्ला ने बताया कि विशेष अभियान में मतदेय स्थलों के मौका मुआयना में 10 बीएलओ व दो पदाभिहित अधिकारी गैर हाजिर मिले हैं। सभी तहसीलों के एसडीएम ने बताया कि गैर हाजिर मिले बीएलओ व पदाभिहित अधिकारियों को प्रारंभिक कार्रवाई में कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।
-------------
पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाभिहित अधिकारियों व बीएलओ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में मतदेय स्थलों से गैर हाजिर मिलने वाले प्रत्येक कर्मी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग पुनरीक्षण से लेकर काफी गंभीर है।
-- अमृत त्रिपाठी, जिला निर्वाचन अधिकारी