रामपुर : शिक्षक संघ के जिला मंत्री के बयान की निन्दा, ब्लाकाध्यक्ष सुरेश सक्सेना ने कहा कि वह विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की करते हैं पैरवी
बिलासपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक ब्लाक मंत्री सतीश गिरोह के आवास पर संपन्न हुई। वक्ताओं ने जिलामंत्री आनन्द गुप्ता के द्वारा शाहबाद में दिए बयान की निन्दा की। इस दौरान ब्लाकाध्यक्ष सुरेश सक्सेना ने कहा कि वह विद्यालयों से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों की पैरवी करते हैं, जिस ब्लाक के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते उस ब्लाक में वह भ्रष्टाचार की बात कहकर अधिकारी पर दबाव बनाते हैं।
विकास खंड बिलासपुर में यदि शिक्षकों का उत्पीड़न होता तो शिक्षक ब्लाक पदाधिकारी को अवगत कराते। ब्लाक के पदाधिकारी स्वयं सक्षम हैं। भ्रष्टाचार नहीं होने दिया जाएगा, किन्तु यदि संघ के पदाधिकारी अपनी राजनीति चमकाने के लिए अनियमित शिक्षकों की पैरवी या ब्लाक को बदनाम करेंगे तो ब्लाक इकाई इसका विरोध करेगी। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष हरिराम दिवाकर, मनोहर लाल, अहमद हसन, भूपेंद्र प्रताप राव, तारिक परवेज, दलजीत ¨सह, हर¨वद्र कुमार, चेतराम आदि मौजूद रहे।