ज्ञानपुर (भदोही) : नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय ज्ञानपुर देहाती के छात्र-छात्राओं को बुधवार को नि:शुल्क यूनीफार्म वितरित किया गया। यूनीफार्म हाथ में आते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उपस्थित विशिष्टजनों द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
विद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों की उपस्थित में प्रधानाध्यापक ने पात्र छात्र-छात्राओं को दो-दो सेट यूनीफार्म दिए। शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा एक नदी की भांति होती है, जिसके द्वारा मनुष्य अपनी दिशा व दशा तय करता है। शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती हैं। उन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना हमारा दायित्व है। प्रधानाध्यापक ने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षा के बगैर एक स्वच्छ समाज की कल्पना तक नहीं की जा सकती। शिक्षा स्तर सुधारने के लिए शासन द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उसका लाभ छात्रों तक पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर प्रधानाध्यापक समेत समस्त शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।