चित्रकूट : सहायक अध्यापक के पदों का विवरण सचिव को भेजें
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: बीटीसी प्रशिक्षुओं ने शुक्रवार को बीएसए को ज्ञापन सौंपा। प्राथमिक विद्यालय में पदोन्नति व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया पूर्ण कर सहायक अध्यापक के पदों का विवरण सचिव को भेजने की मांग की है। जिससे नई नियुक्ति का रास्ता खुल सके।
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान शिवरामुपर में वर्ष 2013 के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि 30 हजार पदों की नई भर्ती की मांग काफी समय से की जा रही है। सचिव बेसिक शिक्षा से आश्वासन मिला है कि दस दिनों में परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए सभी जिलों से रिक्त पदों का विवरण मांगा जाएगा। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी कर व सहायक अध्यापकों की पदोन्नति पूर्ण करने के बाद सहायक अध्यापक की भर्ती से बचे पदों का विवरण अगली भर्ती के लिए भेजने की मांग की है। बीटीसी प्रशिक्षु बाद में कलेक्ट्रेट भी पहुंचे थे। इस दौरान मुलायम सिंह, अवधेश कुमार सिंह, अजय कुमार भारतीय, शमीम खान, निखिल दुबे, प्रदीप कुमार व पप्पू लाल आदि मौजूद रहे।
📌 चित्रकूट : सहायक अध्यापक के पदों का विवरण सचिव को भेजें
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_40.html