कानपुर देहात में बच्चों का दलित रसोइया का बनाया खाना खाने से इन्कार
दलित रसोइया द्वारा बनाया गया खाना खाने से बच्चों ने इन्कार कर दिया। पिछले दो दिनों से चल रहे विवाद की जानकारी पर सोमवार को ग्राम प्रधान ने हस्तक्षेप किया।
कानपुर (जेएनएन) संदलपुर ब्लाक के जूनियर विद्यालय ररौंख में दलित रसोइया द्वारा बनाया गया खाना खाने से बच्चों ने इन्कार कर दिया। पिछले दो दिनों से चल रहे विवाद की जानकारी पर सोमवार को ग्राम प्रधान ने हस्तक्षेप किया। उन्होंने विद्यालय जाकर बच्चों को समझाया। इसके बाद बच्चे खाना खाने को तैयार हो गए।
जूनियर विद्यालय ररौंख में 34 बच्चे पंजीकृत हैं, जिनके लिए मिड-डे-मील के तहत खाना रसोइया सुमिरता राजपूत व विमला पाल बनाती थी। तीन सितंबर को ग्राम प्रधान ने विमला को हटाकर उसके स्थान पर दलित माया देवी को जूनियर स्कूल में खाना बनाने के लिए रख दिया। इस बात को लेकर पिछले दो दिनों से बच्चों ने खाना खाने से इन्कार कर दिया।
इसकी जानकारी होने पर सोमवार को स्कूल पहुंचे ग्राम प्रधान राधाकांत ने बच्चों को समझा कर खाना खिलाया। प्रधानाध्यापक शिव नाथ कमल ने बताया कि नई रसोइया को खाना बनाने के लिए लगाए जाने के कारण दो दिनों से बच्चे खाना नहीं खा रहे थे। सोमवार को ग्राम प्रधान के समझाने पर बच्चे खाना खाने को तैयार हो गए। बीईओ संदलपुर शिव वोधन वर्मा ने मामले की जानकारी से इन्कार किया।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...