महराजगंज : विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का अभाव,पठन पाठन में काफी दिक्कत, नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए सभी विकास खंड क्षेत्र के छात्र फार्म भर सकते
जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूनुआ में बच्चों को पढ़ने के लिए कमरे व शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं नदारत हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कक्षाएं व अन्य व्यवस्थाएं नहीं हैं। उक्त विद्यालय कक्षा एक से कक्षा दस तक संचालित होता है। जिसमें 24 अध्यापक चार अनुचर व पांच रसोईया हैं।
विद्यालय की कक्षाएं जिन कमरों में संचालित होती है। वह आंधी के कारण गिर जाने से पठन पाठन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं विद्यालय में पांच कमरे पक्का व टीन सेड के बने हुए हैं। जिसमें से कुछ आंधी के कारण उजड़ भी गये हैं। विद्यालय का शौचालय भी जर्जर हो गया है। जिससे विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों को बैठने के लिए भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। शुक्रवार को मीड डेमील योजना के तहत विद्यालय के छात्रों को तहरी खिलाया जा रहा था। विद्यालय के प्रबंधक राम नरेश दूबे ने कहा कि आंधी के कारण विद्यालय की छत उड़ गयी थी। बच्चों को पढ़ने के लिए कमरों व चारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे बच्चों को बैठने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
प्रवेश लेने पर मिलेगा पुरस्कार
महराजगंज : जिला विद्यालय निरीक्षक जावेद आलम आजमी ने बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में प्रवेश के लिए सभी विकास खंड क्षेत्र के छात्र फार्म भर सकते हैं। जिस विकास खंड क्षेत्र से सर्वाधिक आवेदन आएंगे उस ब्लाक को नवोदय विद्यालय की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।