हमीरपुर : बीटीसी प्रशिक्षुओं ने आमरण अनशन की दी चेतावनी
हमीरपुर जागरण संवाददाता: शुक्रवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बेसिक शिक्षा विभाग के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि जिले में बीएसए की लापरवाही के चलते सीटों का आवंटन रिक्त पदों के सापेक्ष नहीं किया गया है। इस समस्या से इससे पहले भी प्रशिक्षु डीएम के माध्यम से बीएसए को अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी बीएसए द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद को रिक्त पदों का ब्यौरा नहीं भेजा जा रहा है। प्रशिक्षुओं ने चेतावनी दी है कि अगर बीएसए का यही रवैया रहा तो वह लोग आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे।
बेरोजगार बीटीसी संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक सितंबर को भी डीएम को ज्ञापन देकर अपनी समस्या से अवगत करा दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिले की बदहाल शिक्षा व्यवस्था के बाद भी बेसिक शिक्षा अधिकारी जिले में अधिक पदों की मांग नहीं कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि 31448 शिक्षक भर्ती में जिले को मात्र 107 सीटों का ही आवंटन किया गया था। जो कि अन्यायपूर्ण है। आगामी शिक्षक भर्ती में यदि जिले में सही तरीके से सीटों का आवंटन नहीं हुआ तो वह लोग आमरण अनशन शुरू कर देंगे। इसके बाद भी अगर कुछ नहीं हुआ तो हम सभी लोग अपनी इच्छा मृत्यु की मांग करेंगे। इस मौके पर अभय प्रताप सिंह, लक्ष्मी देवी, रोहित कुमार, दीप सिंह यादव, सुमित सचान, प्रियंका शर्मा, विजय कुमार आदि बीटीसी प्रशिक्षु मौजूद रहे।