बिजनौर : शिक्षकों ने बीएसए की बुद्धि-शुद्धि को किया हवन, रसूलपुर पिरथी उर्फ आदोपुर की शिक्षिकाओं के साथ बीएसए द्वारा अभद्रता करने का मामला
जागरण संवाददाता, बिजनौर : रसूलपुर पिरथी उर्फ आदोपुर की शिक्षिकाओं के साथ बीएसए द्वारा अभद्रता करने का मामला तूल पकड़ रहा है। आंदोलित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए की बुद्धि-शुद्धि के लिए कार्यालय प्रांगण में हवन किया। वक्ताओं ने चेतावनी दी यदि शीघ्र बीएसए ने शिक्षिका से माफी नहीं मांगी तो शिक्षक स्कूलों में तालाबंदी कर उग्र आंदोलन करेंगे। अनेक संगठनों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और समायोजित शिक्षामित्र सोमवार दोपहर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुए,यहां उन्होंने अभद्रता करने के विरोध में प्रदर्शन किया और धरना दिया। बाद में आंदोलित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बीएसए की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन किया और उसमें सामग्री व घी की आहूति देकर ईश्वर से बीएसए का व्यवहार में सुधार की प्रार्थना की। बाद में शिक्षकों ने एडीएम प्रशासन व प्रभारी बीएसए प्रमोद शर्मा को ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष सुधीर यादव व प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी की अध्यक्षता एवं मोहम्मद वाइज अब्बासी के संचालन में हुए धरने पर दुष्यंत कुमार, प्रशांत ¨सह, पुष्पेन्द्र देशवाल, संजीव कुमार, सुधीर चौहान, नागेन्द्र राणा, राजेन्द्र ¨सह, अर¨वद कुमार, लता रानी, लीना तोमर, अर्चना शर्मा, आशा, चंद्रकांता,पूनम चौधरी, सीमा, तुलिका चौधरी, मीनू ¨सह आदि शामिल रहे।
-समायोजन की वकालत
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में समायोजित शिक्षकों ने समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों का समायोजन करने और समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों को बारह माह का तीस हजार रुपए मानदेय देने की वकालत की।
-नहीं होगी प्रतियोगिता
आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय प्रभारी सौरभ चौधरी ने बताया कि आंदोलन के चलते मोहम्मदपुर देवमल के ब्लाक स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताएं अब 27 व 28 की जगह 29 व 30 सितंबर को होंगी।