इलाहाबाद : अनुदेशकों को टीईटी के दायरे में लाने की मांग
जासं, इलाहाबाद : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में अनुदेशकों को टीईटी के दायरे में लाने की मांग हुई।
शिक्षक भवन पर सोमवार को हुई बैठक में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने कहा कि सरकार शैक्षिक गुणवत्ता पर फोकस कर रही है लेकिन अनुदेशकों को टीईटी के दायरे में नहीं ला रही है। सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कहा कि जब शिक्षकों की भर्ती में टीईटी लागू है ऐसे में अनुदेशकों को भी टीईटी के दायरे में लिया जाना चाहिए। बैठक की अध्यक्षता मंडलीय मंत्री शारदा शुक्ला ने की। इस मौके पर विनोद भारतीय, अरुण सिंह, अभिनव त्रिपाठी, संतोष यादव, राजेश गौतम, राकेश शुक्ला, मोहम्मद अख्तर, संदीप तिवारी, मनीष पांडेय आदि मौजूद रहे।