पीलीभीत : शिक्षामित्रों का जल्द होगा समायोजन व शीघ्र ही प्रथम एवं द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों का बकाया मानदेय भुगतान
जासं,पीलीभीत : उत्तर प्रदेश आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से बीएसए कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ में शिक्षामित्रों पर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की गई। निर्णय लिया कि जब तक शिक्षामित्रों का समायोजन नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। जिलाध्यक्ष महेंद्रपाल वर्मा ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी असमायोजित शिक्षामित्रों के समायोजन तक संघर्ष करती रहेगी। वित्त एवं लेखा अधिकारी और बीएसए से वार्ता होगी।
शीघ्र ही प्रथम एवं द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों का बकाया मानदेय जल्द ही भुगतान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यापक के आवास से 15 किलों की परिधि में व छात्र संख्या के अनुरूप समायोजन तथा स्थानांतरण किया जाए। जल्द ही संगठन सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाएगा। ब्लाक मरौरी में महेश कुमार को कोषाध्यक्ष, विकास सिंह ब्लाक अध्यक्ष, तथा मंत्री उमेश यादव को मनोनीत किया गया। बैठक में राज पटेल, जगदीश पटेल, नरोत्तम सिंह, संदीप चौधरी, पूरन राना, राजीव, सोमपाल गंगवार, अंजली, सोमवती, संजीव मौजूद रहे।