अंबेडकरनगर : कटेहरी शिक्षा क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय हरिनाथपुर लोढ़वा में अव्यवस्थाओं के बीच शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसकी शिकायत सत्यसेवा फाउंडेशन के प्रबंधक सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर सत्यव्रत ¨सह ने जिलाधिकारी, बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी से की है। शिकायतकर्ता ने बताया कि विद्यालय में दो कक्ष तथा एक कार्यालय है। इसी में कक्षा एक से पांच तक के बच्चे संयुक्त रूप से बैठते हैं। इसी कक्ष में राशन, लकड़ी, एमडीएम का सामान रखा गया है। यहीं खाना भी बनता है और इन सब के बीच बैठकर पढ़ना बच्चों की मजबूरी है। विद्यालय में पांच शिक्षक हैं। इनके बैठने व शौचालय तक की व्यवस्था नहीं है। कार्यालय में फर्नीचर, टाट पट्टी, रिकार्ड रखने से यह गोदाम जैसा है। साफ-सफाई तक नहीं है। बच्चे खुद झाड़ू लगाते हैं। परिसर गंदगी से पटा है। खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त कक्ष के लिए पत्राचार विभाग को किया गया है। स्वीकृति होने की दशा में कक्ष का निर्मज्ञण करा दिया जाएगा
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...