महराजगंज : शिक्षकों का शिष्टमंडल डीएम से मिला, राष्ट्रगान कराने वाले शिक्षक को बंधक बनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की दिया ज्ञापन
महराजगंज : शिक्षकों का एक शिष्टमंडल भरत शरण राय के नेतृत्व में बुधवार को डीएम से मिला और ज्ञापन सौँपकर इकरा इंटर कालेज आजादनगर बभनी कोल्हुई में राष्ट्रगान कराने वाले शिक्षक को बंधक बनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि 12 सितंबर को कोल्हुई थाना अंतर्गत ग्राम सोनचिरैया निवासी व शिक्षक भरत शरण राय इकरा इंटर कालेज में छात्र-छात्रओं को राष्ट्रगान कर रहे थे कि उसी समय प्रधानाचार्य अब्दुल रऊफ आए और राष्ट्रगान बंद करा दिया। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विद्यालय में राष्ट्रगान नहीं होने देंगे। इसका शिक्षक ने विरोध किया तो प्रधानाचार्य आक्रोशित हो गए और पांच घंटे तक शिक्षक भरतशरण राय को बंधक बना लिया। उन्होंने प्रबंधक के बेटे व अन्य समर्थकों को बुला लिया। यह कालेज भारत-नेपाल सीमा से मात्र दो किमी की दूरी पर है। विद्यालय में मस्जिद व ऊंची मिनार के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गयी है। राष्ट्रगान कराने वाले शिक्षक को इस विद्यालय में कार्य करने से मौखिक रूप से रोक दिया गया है।
सभी ने संचालक व प्रधानाचार्य की गतिविधियों को संदिग्ध बताया और प्रश्नगत प्रकरण में दोनो की संदिग्ध गतिविधियों की राष्ट्रहित में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर राजेश्वर मणि त्रिपाठी, शिवम मणि त्रिपाठी, उमेश कुमार, मनीष गुप्ता, नीरज पांडेय आदि उपस्थित रहे।