लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में फैली गंदगी, विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव एवं शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन किसी ने विघ्द्यालय की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।
गोसाईगंज लखनऊ (एसएनबी)। क्षेत्र के अजरुनगंज स्थित अजरुनगंज प्राथमिक विद्यालय-1 के प्रांगण में गांव की नालियों का पानी पिछले एक सप्ताह से भरा हुआ है। विद्यालय के बच्चों व शिक्षिकाओं को उसी गन्दें पानी के बीच से होकर विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है। विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव एवं शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन किसी ने विघ्द्यालय की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। विद्यालय में आज भी नाली का पानी भरा हुआ है। जिसके कारण दुर्गन्ध एवं मच्छरों कीं संख्या में भी इजाफा हुआ है। शिक्षकों को भय है कि कही जलभराव होने के कारण कहीं कोई बीमारी न फैल जाए। कारण विद्यालय के बाहर की नालियां चोक हैं। इसी कारण नालियां ओवरफ्लों होने से विद्यालय में पानी भर रहा है। इस सम्बन्ध में जब खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव प्रकाश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकरी से बात की गई है और जल्दी ही समस्या दूर हो जाएगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय का पुराना गेट बन्द कर सड़क की ओर विद्यायल का नया गेट बनाने की कोशिश की जा रही है जिससे हमेशा के लिए जलभराव की समस्या दूर हो सके।
📌 लखनऊ : प्राथमिक विद्यालय में फैली गंदगी, विद्यालय के शिक्षिकाओं द्वारा इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान पंचायत सचिव एवं शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन किसी ने विघ्द्यालय की इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_538.html