पीलीभीत : स्कूलों में विषयवार बनाए जाएंगे टीएलएम, इस संबंध में आदेश किया जारी
जासं, पीलीभीत : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित प्राइमरी व उच्च प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विषयवार टीएलएम(टीचिंग लर्निंग मैटेरियल) बनाए जाएंगे। प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच-पांच सौ की धनराशि दी जाएगी। बच्चों को पढ़ाने में टीएलएम का सहारा लिया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देने के लिए हर साल सरकार करोड़ों रुपये बहाती है, इसके बावजूद बच्चों की शिक्षा में सुधार नजर नहीं आता है। सरकारी स्तर से बच्चों के शैक्षिक सुधार की दिशा में प्रयास जारी रहते हैं। राज्य परियोजना निदेशालय ने आदेश जारी कर विषय वार टीएलएम बनवाने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया कि विषयवार टीएलएम बनवाए जाएं, जिससे बच्चों को प्रत्येक विषय के बारे में अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। शिक्षकों को पढ़ाने में भी रुचि आएगी। टीएलएम के माध्यम से बच्चे पढ़ने में रुचि दिखाते हैं। जिला समन्वयक प्रशिक्षण मधुबाला सिंह ने बताया कि अब प्रत्येक स्कूल में विषयवार टीएलएम बनवाए जाएंगे। प्रत्येक शिक्षक को पांच-पांच सौ रुपये की धनराशि दी जाएगी जो स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के खाते में भेजी जाएगी।