शिक्षकों ने बाबुओं पर शोषण का आरोप लगाया
ब्यूरो अमर उजाला/ बस्ती
बीएसए कार्यालय पर प्राथमिक शिक्षक संघ का धरना जारी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के धरने के चौथे दिन शिक्षकों ने बीएसए सहित विभाग के बाबुओं पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि विभाग के बाबुओं के पास अकूत संपत्ति हैं, यह सारी संपत्ति शिक्षकों का शोषण करके एकत्रित की गई है। अब शिक्षक इन बाबुओं के खिलाफ अभियान छेड़ेंगे। इनकी संपत्तियों की जांच कराने के लिए आरटीआई का सहारा लिया जाएगा। वक्ताओं ने बीएसए सहित बाबुओं को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।
धरने की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है, यहां के बाबू कार्रवाई के नाम पर शिक्षकों का शोषण कर अपनी जेबें भर रहे हैं। शिक्षकों की जायज मांगों के लिए भी सुविधा शुल्क मांगा जाता है। कार्यालय में बाबू और अधिकारी लूट मचाएं है तो बाहर खंड शिक्षा अधिकारी जांच के नाम शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता न सुधरने का सबसे बड़ा कारण खंड शिक्षा अधिकारियों और बाबुओं का भष्टाचार में लिप्त रहना है।
वक्ताओं ने कहा कि तीन साल की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों की पदोन्नति, वर्ष 2015 में जूनियर हाई स्कूल में पदोन्नति प्राप्त हेड मास्टर के वेतन निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य हो रहे हैं। वार्ता में आश्वासन देने के बावजूद अभी तक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया। लंबित मांगों के पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाल्मीकी सिंह ने कहा कि दो अगस्त 2016 को बीएसए से समझौता होने के बाद भी अभी तक निस्तारण नहीं किया गया। उपाध्यक्ष अखिलेश मिश्र ने कहा कि एमडीएम के दूध एवं फल के नाम पर शिक्षकों का वेतन रोका जा रहा है। इस दौरान शैल शुक्ल, बब्बन पांडेय, कुसुम लता श्रीवास्तवा, विजय चौधरी, चंद्रशेखर पांडेय, चंद्रकिरन पांडेय, अंबिका पांडेय, जय जय राम चौधरी, विकास पांडेय, सत्यप्रकाश शुक्ल, चंद्रभान चौरसिया व देवेंद्र वर्मा सहित अन्य ने भी संबोधित किया। इस मौके पर ध्रुवलाल मिश्र, सुरेंद्र यादव, रत्नेश शुक्ल, निरंकार उपाध्याय, राजन सिंह, राजेश चौधरी, आलोक शुक्ल, रविंद्रनाथ वर्मा, राजनरायन त्रिपाठी, शोभाराम वर्मा, अनिरूद्घ कुमार, तरूण कुमार व परमानंद दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।