बिजनौर : प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान बीएसए ने पार की मर्यादा की सारे हदें, शिक्षिकाओं ने लगाया गंभीर आरोप, शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए बीएसए को हटाने की मांग की
बिजनौर । जिले में एक प्राथमिक स्कूल की शिक्षिकाओं ने जिले के सबसे बड़े शिक्षा अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है। बीएसए पर आरोप है कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने पहले तो मिड डे मिल में कमी निकाली और उसके बाद शिक्षिका से बदतमीजी करते हुए कहा कि आप सब स्कूटी रखती हो और शहर में अय्यासी करती हो।
इसी बात से नाराज आज जिलेभर के अध्यापकों और अध्यापिकाओं ने बीएसए आफिस पहुंचकर अपना विरोध जताया। सभी शिक्षकों ने नारेबाजी करते हुए बीएसए को हटाने की मांग की।
प्रमाणिकता साभार : पत्रिका डॉट कॉम उत्तर प्रदेश