शिक्षिका के अपमान पर भड़का साथियों का गुस्सा
इलाहाबाद (ब्यूरो)। साथी शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट के खिलाफ बुधवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने स्कूलों में तालाबंदी कर जिला पंचायत से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च निकालकर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षकों की मांग है कि ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी की जाए। शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन तालाबंदी की चेतावनी दी है।
बहादुरपुर विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय बजहा की शिक्षिका के साथ प्रधान द्वारा दुर्व्यवहार एवं मारपीट के विरोध में बुधवार को पूरे जिले के प्राथमिक विद्यालयों में तालाबंदी रही। शिक्षकों ने कार्रवाई नहीं होने पर जनपद के स्कूलों में तालाबंदी के साथ अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है। इसके लिए जिला प्रशासन को दो दिन का समय दिया है। एमएलसी डॉ. यज्ञदत्त शर्मा ने भी शिक्षकों मांग को समर्थन देने के साथ उसे विधान परिषद में उठाने की बात कही है।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी विपिन कुमार मिश्र को सौंपा। संचालन जिलामंत्री चिंतामणि त्रिपाठी ने किया। धरने में शिव बहादुर यादव, अर्चना मिश्रा, मसूद अहमद, राजेंद्र, हरित जेदली, राकेश मिश्र, मुचकुंद मिश्र, मोहम्मद अली, विनोद शुक्ल, राबेंद्र मिश्र सहित हजारों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित एसोसिएशन के अरविंद कुमार मिश्र एवं अजय सिंह ने आरोपी प्रधान की गिरफ्तारी की मांग की है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के विनोद कुमार पांडेय, जिलामंत्री राजेश सिंह पटेल ने भी ग्राम प्रधान के गिरफ्तारी की मांग की है।
जिला पंचायत से जिला मुख्यालय तक जाम
धरने में पहुंचे शिक्षकों के कारण जिला पंचायत कार्यालय से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक भारी भीड़ दिखाई पड़ी। शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने हाथों में विरोध स्वरूप बैनर एवं स्लोगन लिखी तख्तियां ले रखीं थीं। पूरा कलक्ट्रेट परिसर महिला शिक्षकों से भर गया था। इस कारण से कचहरी के आसपास की सड़कों पर पूरे दिन जाम की स्थिति रही।