फतेहपुर : आशा व आंगनबाड़ी की जगह इस बार प्रेरक व शिक्षामित्र पिलाएंगे जिंदगी की दो बूंद
फतेहपुर, जागरण संवाददाता: रविवार को पोलियो बूथ दिवस मनाया जाएगा। आशा व आंगनबाड़ी की जगह इस बार पोलियो की आवश्यक खुराक प्रेरक व शिक्षामित्र पिलाएंगे। सेहत महकमा स्कूलवार पोलियो की दवा पहुंचाकर इसे पहले की भांति सफल बनाएगा। यह निर्णय डीएम डॉ. वेदपति मिश्र ने तब सुनाया जब सीएचसी व पीएचसी के प्रभारियों ने आशा व आंगनबाड़ी की हड़ताल को लेकर बूथ दिवस मनाने के लिए हाथ खड़े कर दिए। डीएम ने कहा कि यह राष्ट्रीय अभियान है। किसी भी कीमत पर न तो स्थगित किया जाएगा और न ही इसे असफल होने दिया जाएगा।
शनिवार को सभी सीएचसी व पीएचसी में प्रेरक और शिक्षामित्रों को बुलाकर ट्रेनिंग दी गयी। ट्रेनिंग में बताया गया कि शिक्षक पद पर समायोजित शिक्षामित्र पोलियो ड्यूटी करेंगे। जिला मुख्यालय में पोलियो रैली निकाल कर अभिभावकों से आवश्यक खुराक पिलाने की अपील की गयी। सीएमओ डा. विनय पांडेय ने बताया कि ड्यूटी करने वाले प्रेरकों और शिक्षामित्रों को नियमानुसार काम का दाम भी दिया जाएगा।