बच्चे न बता सके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का नाम
आगरा : सवाल : देश के प्रधानमंत्री का नाम क्या है? जवाब : बच्चों ने जानकारी हो
जागरण संवाददाता, आगरा :
सवाल : देश के प्रधानमंत्री का नाम क्या है?
जवाब : बच्चों ने जानकारी होने से इन्कार कर दिया।
सवाल : प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम क्या है ?
जवाब : मैडम, हमें नहीं पता है।
सवाल : एलीफैंट की क्या स्पेलिंग है?
जवाब : हमें कभी याद ही नहीं कराई गई।
जिले में प्राथमिक स्कूलों में किस तरीके से पढ़ाई हो रही है। गुरुवार को इसकी पोल खुल गई। जब प्राथमिक स्कूल, नगला कली का उप्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. ज्योति सिंह ने निरीक्षण किया। सदस्य ने बच्चों से दो सवाल पूछे, जिसका कोई भी जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बच्चों से राज्य का नाम पूछा तो बच्चे इस बात का जवाब नहीं दे सके। उन्होंने शिक्षकों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाया। मिडडे मील को चखकर देखा तो उसकी गुणवत्ता खराब मिली। वहीं जूनियर हाईस्कूल में कक्षा सात के स्टूडेंट्स 17, 18 का पहाड़ा नहीं सुना सके। यहां तक बच्चों को एलीफैंट, अंब्रैला की स्पेलिंग भी नहीं आती थी। कई ऐसे भी बच्चे थे, जो नाम की सही स्पेलिंग नहीं बता सके। स्कूलों में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक नहीं किया जा रहा था। शौचालयों की सफाई में भी लापरवाही बरती जा रही थी। दोपहर बाद डॉ. ज्योति ने शिशु सदन, किशोर संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया। गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। शिशु गृह में स्टॉफ की कमी थी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...