बिना सूचना के गायब मिले चार शिक्षक सस्पेंड
बिना सूचना के स्कूलों से गायब रहने, शिक्षण कार्य में रूचि न लेने, बाल अधिकारों का हनन व पद का दुरुपयोग के आरोप में बीएसए ने चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। निलंबन के दौरान शिक्षकों को जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
शिक्षा क्षेत्र शिवपुरा के प्राथमिक विद्यालय लालपुर फगुइया के प्रधानाध्यापक सौरभ शुक्ला को निरीक्षण के समय फर्जी अवकाश मिलने पर तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर निलंबित कर दिया गया है। इसी क्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय धमौली में कंचन गुप्ता निरीक्षण में अनुपस्थित मिली थी। इनको भी समय से जवाब न मिलने पर निलंबित कर दिया गया है। शिवपुरा शिक्षाक्षेत्र के प्राथमिक विद्याल बनकसिया के सहायक अध्यापक फिरोज अहमद बिना सूचना के निरीक्षण टीम को अनुपस्थित मिले थे। इनको भी निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय सरकहवा खुर्द में सम्बद्ध कर दिया गया है। शिक्षा क्षेत्र गैसड़ी प्राथमिक विद्यालय वनकसिया जरवा निरीक्षण टीम को बंद मिला था। विद्यालय शिक्षक महेश चन्द्र तिवारी से तीन दिनों के भीतर साक्ष्यों के साथ स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन कोई जवाब न मिलने पर इनको भी निलंबित कर दिया गया है। बीएसए रमेश यादव ने बताया कि यह सभी बीते दिन टीम के औचक निरीक्षण में गायब मिले थे। इनसे तीन दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन कोई उत्तर न देने पर चारों को निलंबित कर दिया गया है।