स्कूल में टॉयलेट के लिए भाई-बहन ने बचाया पॉकेट मनी व छात्रवृत्ति में मिली रकम
🔴 मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर स्थित गर्ल्स स्कूल में टॉयलेट बनवाने के लिए दो भाई-बहनों ने छात्रवृत्ति के पैसे समेत अपनी पॉकेट मनी दे दी।
भोपाल। यदि वे चाहते तो अपने पैसे को फिल्मों, बर्गर या आइसक्रीम पर खर्च कर सकते थे। लेकिन 16 वर्षीया ममूना खान और उसके 14 वर्षीय भाई, आमिर खान ने अपनी छात्रवृत्ति समेत एक-एक पैसे को मध्यप्रदेश के नरसिंगपुर जिले के गर्ल्स स्कूल में टॉयलेट बनवाने के लिए बचाया है।
दलित समुदाय के कारण मिलने वाले छात्रवृत्ति के पैसे को ग्यारहवीं में पढ़ने वाली ममूना और दसवीं के छात्र आमिर ने इसलिए ही बचाया। नरसिंगपुर के महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में में केवल एक ही टॉयलेट था। छात्रों को कतार में देखना मुझे अच्छा नहीं लगता था। हमदोनों को हर साल 2000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति के तौर पर दिए जाते हैं। इसतरह हमने पिछले दो सालों में अपने जेबखर्च व छात्रवृत्ति बचाकर कुल 10,000 रुपये जमा किए और इस तरह हमारे पास कुल 10,000 रुपये हो गए। हमारे इस उत्साह को देखते हुए मेरे पिता ने भी 14,500 रुपये दिए।‘
इससे पहले वर्ष 2011 में ममूना ने राज्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मामाजी के संबोधन के साथ पत्र लिखा था जिसमें उसने स्कूल तक पक्की सड़क बनवाने का आग्रह किया था। उसके पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए चौहान ने फंड दिया था और कहा था, ‘भांजियों की बात कैसे टाल सकता हूं।‘
📌 स्कूल में टॉयलेट के लिए भाई-बहन ने बचाया पॉकेट मनी व छात्रवृत्ति में मिली रकम
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_608.html