देवरिया : मेडिकल फिटनेस जांच कराने पहुंचे शिक्षकों का देवरिया जिला अस्पताल में हंगामा
हिन्दुस्तान टीम, देवरिया : मेडिकल फिटनेस जांच कराने पहुंचे शिक्षकों का देवरिया जिला अस्पताल में हंगामा, देवरिया के जिला अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे शिक्षक शुल्क कांउटर बंद होने पर भड़क गए। आक्रोशित शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया। इसके बावजूद भी जब कोई जिम्मेदार नहीं पहंुचा तो काउंटर की खिड़की तोड़ दी। शिक्षकों के हंगामा के चलते अस्प्ताल में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सीएमएस के आश्वासन पर वे शांत हुए। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में मेडिकल कराने की प्रक्रिया शुरू हुई।
जिले के प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के लिए 295 शिक्षकों का चयन हुआ है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 31 अगस्त तक इन्हें विद्यालयों में ज्वाइन करने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में नवनियुक्त शिक्षक मेडिकल बनवाने जिला अस्पताल में आए हुए थे, लेकिन अस्पताल में इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। काफी देर तक शिक्षक रजिस्ट्रेशन पर्ची लेकर भटकते रहे। किसी प्रकार चिकित्सकों से रिपोर्ट लगाने के बाद शुल्क जमा करने के लिए काउंटर पर पहुंचे। अभी कुछ ही शिक्षकों ने शुल्क जमा किया था तब तक दो बज गया।
कर्मचारी ने समय खत्म होने का हवाला देते हुए काउंटर बंद करने की बात कही। यह सुनते ही शिक्षक आक्रोशित हो गए और हंगामा करते हुए खिड़की का शीशा तोड़ दिया।
हंगामे के कारण अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षकों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे मेडिकल के लिए शुल्क जमा कराने की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद सीएमएस डा पी कन्नौजिया ने पहंुच कर शुल्क जमा कराने और देर शाम तक प्रमाणपत्र जारी करने का आश्वासन दिया तब जाकर शिक्षक शांत हुए।