बदायूं : प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 800 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है, लेकिन कार्
बदायूं : प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 800 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है, लेकिन कार्यकर्ता इससे संतुष्ट नहीं हैं। हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। आक्रोशित आंदोलनकारियों ने सरकार से समझौता करने वाली दूसरे गुट की वालेश सैनी का पुतला बनाकर शवयात्रा निकाली और पुतला दहन किया। मनाने पहुंचीं सीडीपीओ से तीखी नोकझोंक भी हुई। धरनास्थल पर उझानी की सीडीपीओ रजनी सक्सेना, कादरचौक की निर्मल कुमारी और म्याऊं की सुमित्रा पहुंचीं। साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और भाकियू नेता राजेश सक्सेना की तीखी नोकझोंक हो गई। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमारी, ब्रजेश माहेश्वरी, माया देवी शाक्य, शारदा देवी मौर्य, प्रवेश कुमारी चौहान, मोरश्री, मीना शर्मा, रीता ¨सह, अर्चना गुप्ता, अर्चना सक्सेना, प्रेमलता, सरोज देवी, पूनम सक्सेना, मंजू चौहान, रीता ¨सह, किरन देवी, नीलम ¨सह, सरला देवी मौजूद रहीं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...