मिड-डे मील खाने से मदरसा छात्र मौत
शहर के मदरसा गरीब नवाज में पढ़ने वाले एक दर्जन छात्र मिड-डे मील में फूड प्वायजनिंग से उल्टी-दस्त के शिकार हो गए। इलाज के दौरान एक छात्र ने काल्विन अस्पताल में दम तोड़ दिया। सात छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मिर्जा गालिब रोड रोशनबाग स्थित इस मदरसे के हॉस्टल में रहने वाले अधिकांश छात्र बिहार व झारखंड राज्य के रहने वाले हैं। बुधवार को मिडडे मील के बाद कई छात्रों को उल्टी-दस्त शुरू हो गए। मदरसा प्रबंधन ने पहले बीमार छात्रों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार नहीं हुआ तो गुरुवार को काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौलवी की पहली जमात के छात्र असगर पुत्र अतीकुर्रहमान निवासी 18 ए दरभंगा बिहार की मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। प्रबंधन ने कुछ छात्रों के साथ असगर का शव दरभंगा रवाना कर दिया।
सीएमओ डॉ.आलोक वर्मा ने बताया कि जानकारी मिलने पर तीन डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई थी। छात्रों के चेकअप और लोगों से पूछताछ के बाद मिड-डे मील में फूड प्वायजनिंग की बात सामने आई है।
मदरसा प्रबंधक आफाक जिलानी ने बताया कि बुधवार को शाम हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को डायरिया व उल्टी-दस्त होने लगी। पहले चार लोग बीमार हुए। इसके बाद तीन और छात्रों को भी उल्टी दस्त होने लगी। इसके बाद उनको काल्विन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान असगर की मौत हो गई।
अस्पताल में भर्ती छात्र
नादिर अली 11 साल कटिहार बिहार
नूर आलम 16 साल पश्चिम बंगाल
मुन्तजिर आलम 10 साल पूर्णिया बिहार
रईस अंसारी 10 साल देवघर झारखंड
मोहम्मद हारुन बशीर 24 साल बलरामपुर
अबूतालिब 18 साल कटिहार बिहार
इश्तियाक 18 साल बिहार