रायबरेली : परिषदीय विद्यालयों में रिक्त चल रहे सहायक अध्यापकों के पदों को भरने के लिए बीटीसी अभ्यर्थियों ने की मांग
रायबरेली : परिषदीय विद्यालयों में रिक्त चल रहे सहायक अध्यापकों के पदों को भरने के लिए बीटीसी वर्ष 2013 बैच के अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी और बीएसए को ज्ञापन सौंप शीघ्र भर्ती प्रक्रिया शुरू कराए जाने की मांग की। जिससे परिषदीय स्कूलों में रिक्त सीटों को भरा जा सके। अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र शुरू करने के लिए अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया को शीघ्र समाप्त करने की मांग की।
बीटीसी प्रशिक्षु बैच 2013 के अभ्यर्थी आशीष प्रताप ¨सह, सूर्य प्रताप ¨सह, विवेक शुक्ला, रोहित कुमार, अर्चना, अर्पिता, विनीता, हासयीन समेत अन्य अभ्यर्थियों ने डीएम और बीएसए को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र समाप्त किया जाए। साथ ही अंतरजनपदीय स्थानांतरण प्रतियोगिता का काम 10 सितंबर तक समाप्त किया जाए। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापकों के रिक्त चल रहे पदों को समय से भरा जा सके। जिससे उन्हें अध्यापक सेवा का लाभ मिल सके। क्योंकि पूरे प्रदेश में तीस हजार की संख्या में सहायक अध्यापकों के पद खाली है।