प्राथमिक स्कूल में गैस सिलिंडर से आग लगी
फरेंदा(ब्यूरो)। पिपराबारी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को सुबह 11 बजे गैस सिलिंडर से रिसाव के कारण आग लग गई। आग लगने के कारण स्कूल के बच्चों में भगदड़ मच गई। शोर सुनकर पहुंचे गांव वालों ने आग पर काबू पाया।
फरेंदा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिपराबारी में रसोइया गैस सिलिंडर पर एमडीएम का खाना बना रही थी। उसी दौरान गैस पाइप में रिसाव के कारण सिलिंडर में आग लग गई। आग की लपटें देख स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रसोइया, स्कूली बच्चे भागने लगे।
बच्चों के भागने और शोर को सुनकर गांव के लोग पहुंच गए और बालू व पानी से किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। प्रधानाध्यापिका सरिता मिश्रा ने घटना की सूचना बीइओ हेमवंत कुमार को दी। वह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। किसी के हताहत होने की सूचना नही हैं।