महराजगंज : विद्यालय के बच्चों को बिजली के तार से खतरा, विद्यालयों के चार दीवारी के कुछ ही दूरी पर बिजली का नंगे तारों को ले जाया गया
जागरण संवाददाता, रतनपुर, महराजगंज: कस्बे में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय प्रथम के बच्चों को बिजली के तार से हो रही दिक्कतों से गुजरना पड़ रहा है। क्योंकि इन विद्यालयों के चार दीवारी के कुछ ही दूरी पर बिजली का नंगे तारों को ले जाया गया है। जिससे कभी भी कोई दुघर्टना घट सकती है।
बताते चलें कि कुछ माह पहले यहां पर एक ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसमें तारों की सप्लाई विद्यालय के चार दीवारी से छूते हुए ले जायी गई है। लोगों का कहना है कि कर्मचारियों के गैरजिम्मेदाराना रवैये से तीनों स्कूल के सैकड़ों छात्र एवं छात्रओं के लिए जान का जोखिम बन हुआ है।
विद्यायल की वार्डेन निरूपमा चौधरी ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह तार को ऊपर तानकर बांधा नहीं गया। जिससे यह नीचे लटका हुआ है।
यहां हास्टल में रहने वाली बड़ी बच्चियों के सिर में छू सकता है। अधिकारियों से इसकी शिकायत की गई है, उसके बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई। बिजली विभाग के एसडीओ राजनरायण ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी संज्ञान में आने के बाद उचित कार्रवाई होगी।