बुलन्दशहर : स्कूल में मौजूद था स्टाफ, निरीक्षण में दिखा दिया गायब
बुलंदशहर: बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एक अधिकारी ने अपने निरीक्षण में एक स्कूल के पूरे स्टाफ को अनुपस्थित दिखा दिया। जबकि पूरा स्टाफ विद्यालय में मौजूद था। अनुपस्थित की रिपोर्ट पर बीएसए ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्रवाई की बात सुनकर शिक्षिकाएं बीएसए से मिलीं और निरीक्षण के दौरान उपस्थित होने की बात कही।
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विभिन्न विभागों के अधिकारियों से निरीक्षण कराया जा रहा है। चार दिन पूर्व भूमि संरक्षण अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय रंगपुर के विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित था। शिक्षिकाओं ने बीएसए से शिकायत कर आरोप लगाया है कि भूमि संरक्षण अधिकारी के सामने स्टाफ के सभी लोग मौजूद थे, लेकिन उन्होंने अनुपस्थित दिखाकर कार्रवाई कराई है। शिक्षिकाओं ने मांग की है कि जांच कराकर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे बेवजह किसी शिक्षक-शिक्षिका को परेशान नहीं किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम ने बताया कि शिक्षिकाओं ने शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। भूमि संरक्षण अधिकारी से पूरी रिपोर्ट मांगी जा रही है।