विद्यालय में धांधली के विरुद्ध जांच के आदेश
रसड़ा (बलिया) : शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के कामसीपुर गांव के प्राइमरी पाठशाला में लूट खसोट व धांधली किए
रसड़ा (बलिया) : शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के कामसीपुर गांव के प्राइमरी पाठशाला में लूट खसोट व धांधली किए जाने के विरुद्ध उपजिलाधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। गांव के मोहन यादव ने तहसील दिवस पर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि पाठशाला में कुल 20 बच्चे नियमित हैं ¨कतु 112 बच्चों का नामांकन दिखा छात्रवृति, ड्रेस व मिड-डे-मील के धन को आपस में बंदर बांट किया जा रहा है। शिकायत पर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...