प्राचार्य समेत दो का वेतन रोका
समीक्षा करते डीएम कुमार प्रशांत।
जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने प्राचार्य डायट एवं सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस की रिपोर्ट नहीं भेजने और भ्रमण पर न जाने की जानकारी पर नाराजगी जताई। साथ ही प्राचार्य डायट एवं सहायक निदेशक मत्स्य का वेतन रोकने के आदेश दिये। उन्होंने पोषण मिशन में गोद लिये गांव के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निरीक्षण रिपोर्ट तथा निरीक्षण भ्रमण की अलग-अलग रिपोर्ट दें। माह में कम से कम दो दिन भ्रमण पर अवश्य जाएं तथा भ्रमण दिवस के दिन दो गांवों के आंगनबाड़ी केन्द्रों का भ्रमण करें। उन्होंने फीडिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम कैंप कार्यालय पर पोषण मिशन के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होेंनेे अधिकारियों को निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों का बेहतर ढंग से संचालन हो तथा हौसला पोषण योजना के तहत पुष्टाहार पंजीकृत बच्चे व गर्भवती महिलाओं को मैन्यूू के अनुसार उपलब्ध हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एमपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरएन सिंह, परियोजना निदेशक डा. अभय कुमार श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।