आजमगढ़ : कीड़े की दवा खाने के बाद पचास बच्चे बीमार, प्रभारी प्रधानाध्याक राम प्रकाश प्रजापति समेत सभी छह शिक्षकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
आजमगढ़। निज संवाददाता, आजमगढ़ के मेंहनगर तहसील के प्राथमिक विद्यालय विजईपुर पर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बच्चों में पेट का कीड़ा मारने की दवा का वितरण हुआ। शिक्षकों ने दोपहर के भोजन के पूर्व ही विद्यालय के सौ बच्चों में दवा बांट दी।
दवा खाने के पांच मिनट बाद ही लगभग पचास बच्चे पेट में ऐठन की शिकायत करने लगे। शिक्षक कुछ समझते इसके पहले ही बच्चों को उल्टी भी शुरू हो गई। कुछ बच्चे भाग कर गांव में पहुंचे और अभिभावकों को जानकारी दी। कुछ ही देर में विद्यालय पर अभिभावकों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
प्रभारी प्रधानाध्याक राम प्रकाश प्रजापति समेत सभी छह शिक्षकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
सूचना मिलते ही 108 नांर एंबुलेंस के साथ ही मेंहनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सभी बच्चों को आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी मेंहनगर लाकर भर्ती कराया गया। जहां सभी बच्चों का उपचार चल रहा है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बिना भोजन कराए दवा खिला देने के कारण ऐसी स्थिति हुई है। दवा भोजन के बाद खिलाने का निर्देश है। शिक्षकों की चूक के चलते यह हादसा हुआ है। फिलहाल खतरे की कोई बात नहीं है। एसडीएम मेंहनगर बाबूलाल समेत अन्य कई अधिकारी भी सीएचसी मेंहनगर पर डेरा डाल दिए हैं।
📌 आजमगढ़ : कीड़े की दवा खाने के बाद पचास बच्चे बीमार, प्रभारी प्रधानाध्याक राम प्रकाश प्रजापति समेत सभी छह शिक्षकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/09/blog-post_72.html