न्याय न मिला तो स्कूलों में नहीं जलेगा चूल्हा
ब्यूरो अमर उजाला, उन्नाव
प्रदर्शनPC: अमर उजाला ब्यूरो
प्राथमिक स्कूल रसोइयां वेलफेयर एसोसिएशन ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष अनीता ने कहा कि मिडडे मील बना रहे रसोइयां को प्रधानों ने चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया है। जबकि रसोइया अपनी पात्रता पूरी कर रही हैं। आरोपी लगाया कि प्रधान व प्रधान टीचर मिलीभगत से शासनादेश की अनदेखी कर सेवा समाप्त करने की कुचक्र रचा गया है। बताया कि ब्लाक बांगरमऊ, औरास, फतेहपुर चौरासी, हसनगंज के कई स्कूलों में ग्राम प्रधान व प्रधान टीचर ने रसोइयों को बिना किसी कारण के निकाल दिया है। आरोप लगाया कि वह अपने चहेतों को नियुक्त करना चाहते हैं, इसीलिए कार्यरत रसोइयों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर रहे हैं। रसोइयों ने चेतावनी दी कि पंद्रह दिन में रसोइयों को न्याय न मिला तो सभी मिडडे-मील बनाने का ठप कर बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में मुन्नी, सुनीता, पुष्पा देवी, आशा, राजदेवी, श्रीकृष्ण, मंजू देवी, सुनीता, दुलारी देवी, देशराज, रामरती सहित अन्य रसोइया मौजूद रहीं।