कानपुर देहात : ड्रेस वितरण न करने पर चार शिक्षकों का रोका वेतन
कानपुर देहात, जागरण संवाददाता : शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस वितरण कार्यक्रम का सत्यापन करने निकले बीएसए को चार विद्यालयों में अभी तक ड्रेस वितरण नहीं होने की जानकारी मिली। इस पर बीएसए ने इन विद्यालयों में तैनात प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया। साथ ही तीन दिन में ड्रेस वितरित करके रिपोर्ट तलब की है।
शुक्रवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी मोहम्मद अलताफ निरीक्षण करने के लिए मलासा ब्लाक के परिषदीय विद्यालय डींघ पहुंचे। यहां बीएसए ने बच्चों से ड्रेस वितरण के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में मौजूद छात्रों ने ड्रेस वितरण नहीं होने की जानकारी दी। इसके बाद बीएसए छतेनी प्राथमिक व जूनियर छतेनी तथा पुखरायां के वार्ड नंबर 12 का भी निरीक्षण किया। बीएसए को कहीं भी ड्रेस वितरण नहीं होने की स्थिति मिली। इस पर उन्होंने सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को वेतन रोक दिया। इसके साथ ही तीन दिन में ड्रेस वितरण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।