..और भरभराकर गिर गई स्कूल बिल्डिंग
आंवला के गांव आनंदपुर उर्फ उदयपुर में रेत और घटिया सामग्री से प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग बना डाली। तेज हवा में स्कूल की बिल्डिंग ढई गई। बिल्डिंग रात में गिरी, जिससे बच्चे बच गए। अभी तक अधिकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से बेखबर हैं।
चार साल पहले आनंदपुर उर्फ उदयपुर में प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग बनाई गई थी। निर्माण में जमकर कमीशनखोरी हुई। मानकों को ताक पर रखकर बिल्डिंग बना दी गई। दीवारों की चौड़ाई कम रखी गई। सीमेंट की जगह रेत से ही दीवार खड़ी कर दी गईं। तेज बारिश और हवा में स्कूल की बिल्डिंग धराशायी हो गई। बिल्डिंग की आगे की दीवार पूरी तरह गिर गई। बाकी बिल्डिंग चटक गई।
किसी तरह पीछे के दीवार पर लिंटर लटक रहा है। आंगनबाड़ी सेंटर की जांच करने आंनदपुर पहुंचे बाढ़ खंड के एक्सईन आरके यादव प्राइमरी स्कूल पहुंच गए। वहां स्कूल की गिरी बिल्डिंग देख चौंक गए। एक्सईन ने तुरंत ही रिपोर्ट तैयार कर सीडीओ को सौंप दी। एक्सईन ने मामले की तकनीकी टीम से जांच कराने की सिफारिश की है। स्कू ल में 265 बच्चे पढ़ते हैं।
स्कूल की बिल्डिंग में घटिया सामग्री लगाई गई थी। पूरी बिल्डिंग रेत से बना दी। तेज हवा में बिल्डिंग की दीवार निकल गईं। घपलेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
राजेंद्र कुमार, प्रधान, आनंदपुर उर्फ उदयपुर
प्राइमरी स्कूल की हवा से बिल्डिंग गिर जाना गंभीर मामला है। बिल्डिंग गिरने की टेक्नीकल टीम से जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
शिव सहाय अवस्थी, सीडीओ