मथुरापुर स्कूल में शुरू हुई स्मार्ट कक्षाएं
बरेली : जब शहर स्मार्ट हो रहे हैं तो ऐसे में स्कूल पीछे क्यों रहें। बुधवार से मथुरापुर के प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं शुरू हुई। इसके अलावा जनपद के 35 स्कूलों को और स्मार्ट बनाया जाएगा।
बीएल एग्रो के सहयोग से मथुरापुर के प्राइमरी स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं लगाई गई। इसका उद्घाटन राज्य विज्ञान संस्थान की निदेशक नीना श्रीवास्तव, जेडीई एसपी द्विवेदी, एडी बेसिक शशि देवी शर्मा और बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव ने फीता काटकर किया। राज्य विज्ञान संस्थान की निदेशक ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को बस्ते के बोझ से निजात मिलेगी। यही नहीं बच्चों को सीखने के लिए काफी कुछ मिलेगा। इस मौके पर डीडी गंगवार, आशी, आरके सिंह, बासिया बानो, प्रीति पाल, प्रियंका सिंह, सुनीता शर्मा, निर्मला शर्मा, शिवानी यादव आदि मौजूद रहीं।
बरेली ने मारी बाजी
सूबे के सरकारी स्कूल में स्मार्ट क्लासेज बननी हैं। बरेली के 35 स्कूलों को इसके लिए चयनित किया गया है। स्मार्ट क्लास बनाने की दौड़ में बरेली ने बाजी मारी। सूबे में बरेली के मथुरापुर के प्राइमरी स्कूल में सबसे पहले स्मार्ट कक्षाएं शुरू हुई। वहीं, नगर संसाधन केंद्र के प्रभारी डॉ.अनिल चौबे ने बताया कि विद्यार्थियों को किसी भी विषय की जानकारी देने के लिए सीडी कंप्यूटर में लगाई जाएगी और प्रोजेक्टर के जरिये उन्हें दिखाया जाएगा। एक फिल्म की तरह बच्चे ज्ञान लेंगे।
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
-
BASIC SHIKSHA, SCHOOL : यूपी में मॉडर्न होंगे प्रदेश के प्राइमरी स्कूल,
प्राइवेट स्कूलों जैसे होंगे क्लास, बच्चों को मिल सकेंगी आलमारियां
*यूपी के प्राइमरी ...