एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

जनपदवार खबरें पढ़े

अटेवा अयोध्या अवकाश आंगनबाड़ी आंदोलन इलाहाबाद उत्तर प्रदेश उन्नयन उन्नाव उपस्थिति एनपीएस कन्वर्जन कास्ट कस्तूरबा कानपुर कार्यवाही कुशीनगर क्रीड़ा प्रतियोगिता गाजीपुर गोण्डा गोरखपुर चंदौली चुनाव जनपदवार खबरें जनपदीय रैली जर्जर भवन जीपीएफ जूनियर शिक्षक संघ जौनपुर ज्ञापन झांसी डायट देवरिया देहरादून नई दिल्ली नवोदय विद्यालय निपुण बैठक निरीक्षण निलम्बन नोटिस पदोन्नति परीक्षा कार्यक्रम पीलीभीत प्रतापगढ़ प्रदर्शन प्रयागराज प्रशिक्षण प्राथमिक शिक्षक संघ फर्जीवाड़ा बस्ती बायोमीट्रिक हाजिरी बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता महराजगंज माता उन्मुखीकरण लखनऊ वाराणसी शाहजहांपुर शिक्षा विभाग संतकबीरनगर सिद्धार्थनगर

Search Your City

फिरोजाबाद : मिड-डे मील में बांटा खराब दूध, कई स्कूलों में दूध को फैला दिया गया और कई स्कूलों से दूध वापस कर दिया गया

0 comments

फिरोजाबाद : मिड-डे मील में बांटा खराब दूध, कई स्कूलों में दूध को फैला दिया गया और कई स्कूलों से दूध वापस कर दिया गया।

फिरोजाबाद । मिड डे मील के तहत शहरी क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में बुधवार को वितरित दूध से अजीब महक आने से शिक्षक सकते में आ गए। उन्होंने सिंथेटिक दूध की आशंका में बच्चों को दूध नहीं पीने दिया। कई स्कूलों में दूध को फैला दिया गया और कई स्कूलों से दूध वापस कर दिया गया।

ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा फिरोजाबाद नगर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक स्कूलों भोजन वितरण किया जा रहा है। बुधवार को संस्था की ओर से तहरी के साथ दूध का वितरण किया गया। स्कूलों में दूध लेते समय ही कुछ स्कूलों में दूध में अजीब सी महक आने के कारण शिक्षकों ने दूध लेने से इनकार कर दिया। कुछ स्कूलों में दूध लिया गया वहां भी वितरण शुरू होते ही बच्चों द्वारा बदबू आने की बात कहकर दूध फेंक दिया गया।

प्राथमिक विद्यालय ककरऊ में बच्चों द्वारा परिसर में भरे पानी में दूध फेंका गया तो वह दूध पानी में नीचे बैठ गया। जिसकी जानकारी से शिक्षकों में हड़कंप मच गया। उप्रावि ककरऊ के प्रअ सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि गुणवत्ता खराब होने के कारण दूध का वितरण करने के बजाया फैला दिया गया। प्राथमिक विद्यालय रहना में गुणवत्ता खराब होने के कारण दूध वापस कर दिया गया।

प्रधानाध्यापक रामसेवक यादव ने बताया कि दूध पानी में नीचे बैठ जा रहा है। जिससे दूध बना हुआ प्रतीत होता है। उन्होंने खुद दूध पिया तो उनका जी मिचलाने लगा। विभाग को सूचित कर दिया गया है। भोजन लाने वाले कर्मियों के पास संस्था का परिचयपत्र भी नहीं है।

पानी में नीचे बैठ गया दूध

बुधवार को एमडीएम के भोजन के साथ संस्था द्वारा उपलब्ध कराये गए दूध की गुणवत्ता को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय ककरऊ में पानी में डाला दूध चंद सेकेंडों में ही नीचे बैठ गया। जो शिक्षकों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

भोजन और दूध की गुणवत्ता ठीक रखने का प्रयास कर रहे हैं। स्कूलों में भेजे गए दूध की गुणवत्ता ठीक न होने की जानकारी स्कूलों से मिली है। दूध पानी में नीचे क्यों बैठ गया यह बात समझ नहीं पा रहा हूं। भोजन वितरण करने वाले कर्मियों को जल्द परिचय पत्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
- अनमोल , संचालक, ग्रामीण विकास सेवा संस्थान

एमडीएम वितरण करने वाली संस्था ग्रामीण विकास सेवा संस्थान को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया जा रहा है। सैंपल के रुप में मंगवाये गए दूध की ठीक नहीं हैं। शिक्षक चखने के बाद ही दूध और भोजन बच्चों को वितरित करें। एमडीएम वितरण करने वाले कर्मियों को परिचयपत्र जारी न करने के मामले में भी संस्था को नोटिस भेजा जा रहा है।
- डॉ. सच्चिदानंद यादव, बीएसए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।