औरैया : पढ़ो औरैया अभियान व प्रथम संस्था के तत्वावधान में भाषा व गणितीय दक्षता संवर्धन को दिए गए प्रशिक्षण के बाद सितंबर से कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हो चुका है। इसके तहत शनिवार को टीम ने दो ब्लाकों के पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलने का दावा किया गया है।
पढ़ो औरैया अभियान के समन्वयक रजनीश यादव, भास्कर तिवारी व हरिश्चंद्र यादव ने औरैया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय रुदौली का निरीक्षण किया। इसमें बच्चे कक्षानुसार बैठे थे। शिक्षण कार्य संचालित हो रहा था। प्राथमिक विद्यालय शहबदिया, जोंरा, सुरान के बाद विकास खंड अछल्दा के प्राथमिक विद्यालय सराय खाती का निरीक्षण किया गया। टीम ने यहां व्यवस्थाएं ठीक होने का दावा किया है। बीएसए एसपी यादव ने कहा कि पढ़ो औरैया अभियान के प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित बच्चों के शैक्षिक स्तर में गुणात्मक सुधार को संचालित किया जा रहा है। सघन अनुश्रवण के लिए सह समन्वयक न्याय पंचायत प्रतिदिन दो विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। साथ-साथ प्रथम संस्था के सदस्य अनुश्रवण व अनुसमर्थन का कार्य करेंगे
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...