फैज़ाबाद : राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक को किया गया सम्मानित
Photo Caption: राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जयप्रकाश पाण्डेय को सम्मानित करते राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय :: Photo Grapher ayodhya samachar
(Faizabad, 17 Sep), वनराज्यमंत्री पवन पाण्डेय ने राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित जयप्रकाश पाण्डेय सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरा को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर साल व माला पहनाकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर राज्यमंत्री ने कहा कि शिक्षको का समाज में बहुत ऊचा स्थान है और इनके प्रयासो से ही अच्छे समाज का निर्माण होता है अयोध्या से विधायक और सूबे के वन राज्यमंत्री विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट योगदान करने वालो को सम्मानित करने के साथ साथ शिक्षको छात्रो और प्रतिभाओ को अपने स्तर से सम्मानित किया करते है। सम्मान समारोह में समाजवादी शिक्षक सभा के जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड, मनोज जायसवाल,बेसिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नील मणि त्रिपाठी,महासचिव अजीत सिंह, उमाशंकर त्रिपाठी, अभय सिंह,गंगाराम मौर्य, सुनील दूबे, गजेन्द्र प्रताप सिंह, मुकेश यादव, अशोक कुमार वर्मा, मु. कैंसर अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।