इलाहाबाद : यूपी में एडेड कॉलेजों को जल्द मिलेंगे प्रिंसिपल
इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश के 596 एडेड हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों को जल्द प्रिंसिपल मिलेंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने 2013 में जारी संस्था प्रधान के पद पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल फार्मों की छंटाई तेजी से चल रही है। मेरिट निर्धारण के बाद केजिंग होगी और फिर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
चयन बोर्ड ने 31 जनवरी 2014 तक आवेदन मांगे थे। इनके लिए 24 हजार से अधिक शिक्षकों ने आवेदन किया था। टीजीटी-पीजीटी की परीक्षा और इंटरव्यू पटरी पर लाने के बाद चयन बोर्ड ने ढाई साल से पड़े फार्मों की छंटाई शुरू कर दी है। 18 में से तीन मंडलों के फार्म छांटे भी जा चुके हैं। इस महीने छंटाई का काम पूरा हो जाएगा।
उसके बाद मेरिट बनाएंगे और फिर केजिंग करके कॉल लेटर जारी कर देंगे। माना जा रहा है कि इसका रिजल्ट साल के अंत तक जारी हो जाएगा।
हाईकोर्ट में विचाराधीन 2011 भर्ती का मामला
प्रिंसिपल भर्ती 2011 का प्रकरण हाईकोर्ट में विचाराधीन है। 900 से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन रिजल्ट पर रोक लगी हुई है। पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष आशाराम यादव के समय बगैर प्रक्रिया पूरी किए अभ्यर्थियों को बुलाए जाने का मामला काफी विवादों में रहा।
संस्था प्रधान 2011 के फार्मों की छंटाई करा रहे हैं। केजिंग के बाद साक्षात्कार के लिए कॉल लेटर जारी करेंगे।
रूबी सिंह, सचिव माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड