आजमगढ़ : टीचरों ने अपनी सेलरी से बच्चों को पहनाया टाई, बेल्ट और जूते
आजमगढ़ । कान्वेंट स्कूलों को टक्कर देने के लिए आजमगढ़ के एक सरकारी स्कूल के शिक्षकों ने पहल की है। स्कूल के बच्चों को स्मार्ट बनाने के लिए अपने वेतन से टाई, बेल्ट ,जूता व मोजा दिलाया है। टीचरों की इस पहल से ग्रामीणों में उत्साह है।
आजमगढ़ के सेमराहा प्राथमिक स्कूल के टीचरों को ग्रामीणों से बातचीत में पता चला कि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों के टाई, बेल्ट, जूता, मोजा व आईकार्ड से वह आकर्षित हो रहे हैं। इसलिए ही अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं भेजना चाहते हैं। इस पर स्कूल के शिक्षकों ने भी यह ठान लिया कि कुछ भी करके अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों से वह इस मामले में नहीं पिछड़ेंगे। सभी शिक्षकों ने अपने वेतन से चंदा कर इसकी व्यवस्था करने की योजना बनाई।