कौशांबी : प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में तैनात गुरूजी पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिकंजा कसना, बीएसए ने खामियां मिलने पर तीन प्रधानाध्यापक, चार शिक्षक और एक शिक्षामित्र का वेतन रोकते हुए
कौशांबी : प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक स्कूलों में तैनात गुरूजी पर बेसिक शिक्षाधिकारी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए ने खामियां मिलने पर तीन प्रधानाध्यापक, चार शिक्षक और एक शिक्षामित्र का वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। चेताया कि शिक्षण कार्य के दौरान लापरवाही किसी भी मायने में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डीएस यादव ने परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कड़ा ब्लाक के निदूरा गांव स्थित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक एजाज अहमद अनुपस्थित रहे। सहायक अध्यापक श्रवण कुमार पूर्व माध्यमिक स्कूल में गप्पे लड़ाते मिले। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक और शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्ट दी है। इसके बाद पूर्व माध्यमिक स्कूल का निरीक्षण किया। यहां भी बीएसए को खामियां मिली। एमडीएम नहीं चखने पर प्रअ. से स्पष्टीकरण मांगा है। यहां के बाद प्रावि. दिलावलपुर पहुंचे। यहां अनुपस्थित मिले। शिक्षक विनोद कुमार द्विवेदी, सत्यम त्रिपाठी और शिक्षामित्र उमा भारती का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। प्रावि. और पूमावि. बख्तियारा में भी शिक्षक अनुपस्थित मिले। प्रअ. प्रावि रन्नोंदेवी का एक दिन का वेतन रोका। वही पूर्वमा. स्कूल के प्रअ. सर्वजीत ¨सह, सअ. रश्मि ¨सह, प्रीती ¨सह का भी एक दिन का वेतन रोक दिया है। बीएसए डीएस यादव ने शिक्षकों को हिदायत दी कि शिक्षक आदत मे सुधार लाएं वरना खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।